सिकंदराराऊ (हसायन) 09 दिसम्बर । कोतवाली क्षेत्र की जरेरा पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव बरसौली से अपनी बहन के यहां पर शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए एक पचपन वर्षीय अधेड व्यक्ति के अचानक गायब हो जाने से परिवारीजन काफी परेशान हो गए है।अधेड व्यक्ति के पुत्र ने जब कोतवाली में पिता के गायब हो जाने की तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पहुंचा।तो कोतवाली प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार करते हुए कह दिया कि जहां से अधेड गायब हुआ है उसी क्षेत्र की कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज होगी। बरसोली निवासी राजकुमार (55) पुत्र चम्पाराम बाइस नवंबर को अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र स्थित बमनोई गांव में अपनी बहन के यहां एक शादी समारोह में गए थे।परिजनों के मुताबिक राजकुमार तेइस नवंबर को शादी समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद वहां से निकल आए थे।लेकिन अब तक अपने घर वापस नहीं पहुंचे।राजकुमार के पुत्र जितेंद्र ने बताया कि उन्होंने अपने पिता की तलाश में सभी रिश्तेदारों और संभावित स्थानों पर खोजबीन की,लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। राजकुमार का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है।जितेंद्र ने बताया कि वह पिता के गायब हो जाने के बाद सबसे पहले जरैरा पुलिस चौकी पर पहुंचकर पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए संपर्क किया तो जरेरा चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियो ने हसायन कोतवाली जाने को कह दिया। हसायन कोतवाली में लिखित तहरीर देने पर प्रभारी ने यह कहते हुए रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया कि गुमशुदगी उस क्षेत्र के थाने में दर्ज होगी जहां से व्यक्ति लापता हुआ है।इस मामले में सिकंदराराऊ के क्षेत्राधिकारी जे.एन.अस्थाना से संपर्क नहीं हो सका।अपर पुलिस अधीक्षक आर.एन. कुशवाह से जानकारी किए जाने पर बताया कि वह मामले की जानकारी करेंगे।