
हाथरस 07 दिसम्बर । सासनी में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेक उपाध्याय को रविवार देर रात लगभग 10:30 बजे सासनी कोतवाली प्रभारी अवधेश द्वारा हाउस अरेस्ट किए जाने का मामला सामने आया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि 07 दिसंबर 2025 को बनारस में प्रस्तावित “SIR विरोधी प्रधानमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम” में शामिल होने से रोकने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस नेताओं ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला बताया है। विवेक उपाध्याय ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में असहमति और शांतिपूर्ण विरोध का अधिकार नागरिकों का मूल अधिकार है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रतिनिधियों को रोकना या नजरबंद करना लोकतंत्र की आत्मा के विपरीत है। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई से उन्हें डराया नहीं जा सकता और जनता के मुद्दों, शिक्षकों पर हुए कथित अन्याय और SIR प्रक्रिया के विरोध में उनकी आवाज आगे भी उठती रहेगी।








