बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे पूज्यनीय पिताजी श्री अजय मित्तल जी दाल मिल वाले पुत्र स्वर्गीय श्री रमेश चंद्र जी मित्तल का स्वर्गवास आज रविवार दिनांक 7/12/25 हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा/शव यात्रा आज सुबह 11 बजे चूना वाला डंडा, पंजाब नेशनल बैंक के पास स्थित निज निवास से गंगा जी राजघाट के लिए प्रस्थान करेगी। हमारा हाथरस श्री अजय मित्तल जी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करता है व ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।
शोकाकुल : श्रीमती गीता मित्तल (धर्मपत्नी), पुलकित मित्तल, देव मित्तल (पुत्रगण)














