
हाथरस 12 नवम्बर। जिलाधिकारी अतुल वत्स ने आज विकास खंड मुरसान के संविलियन विद्यालय लहरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षा-कक्षों का भ्रमण कर छात्र-छात्राओं से प्रश्नोत्तरी के माध्यम से उनके ज्ञान का परीक्षण किया और विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने सबसे पहले कक्षा 2 और 3 का निरीक्षण कर बच्चों से बातचीत की और मिड-डे मील (मध्यान्ह भोजन) की गुणवत्ता एवं वितरण व्यवस्था की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने कक्षा 4 का निरीक्षण किया, जहाँ उन्होंने छात्रा खुशी से 16 की टेबल और काजल से 17 की टेबल सुनाने को कहा। दोनों छात्राओं ने तालिका सही तरीके से सुनाई, जिस पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की और दोनों छात्राओं एवं अध्यापिका गीतांजलि शर्मा को प्रशंसा स्वरूप पेन भेंट किया। अध्यापिका गीतांजलि शर्मा ने बताया कि विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं 25 तक की टेबल याद कर चुके हैं। जिलाधिकारी ने इस प्रयास की सराहना की और कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों के सर्वांगीण विकास की कुंजी है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को विद्यालय में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि शरद ऋतु को देखते हुए अभिभावकों से संवाद करें कि बच्चे स्वेटर, जूते और मोजे पहनकर विद्यालय आएं, ताकि ठंड से बचाव हो सके। विद्यालय की स्थिति की जानकारी देते हुए इंचार्ज प्रधानाचार्य गीतांजलि शर्मा ने बताया कि विद्यालय में कुल 9 का स्टाफ है, जिनमें 8 सहायक अध्यापक और एक शिक्षामित्र तैनात हैं। वर्तमान में 5 अध्यापक नैना जैन, सपना यादव और प्रतिमा कुमारी, सुनीता शर्मा तथा प्रद्युम्न पाठक अवकाश पर हैं। विद्यालय में कुल 119 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, जिनमें 65 छात्राएं और 54 छात्र हैं। कक्षा 1 से 8 तक विभिन्न कक्षाओं में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति दर्ज है। इंचार्ज प्रधानाचार्य ने बताया कि बच्चों को एनजीओ के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया जाता है, और एमडीएम मेनू के अनुसार आज तहरी और दूध वितरित किया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय में 85 छात्र-छात्राएं उपस्थित पाई गईं। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और सभी शिक्षक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर विशेष ध्यान दें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।











