सिकंदराराऊ (हसायन) 11 नवंबर । कोतवाली क्षेत्र की सलेमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव में दो दिन पहले घर से जंगल के लिए गई एक किशोरी के साथ गांव के एक युवक के द्वारा छेडछाड किए जाने का प्रकरण सामने आया है। घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है। सोमवार को पीडिता अपने परिजनों के साथ कोतवाली में शिकायत करने के लिए आ रही थी। तभी उसे गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा कोतवाली आने के लिए एक मार्ग पर शिकायत नही किए जाने का दबाब बनाकर पीडिता को कोतवाली आने से पहले ही समझा बुझाकर रोक लिया गया। जबकि रात्रि को घटना की जानकारी होने पर डायल एक सौ बारह पुलिस के अलावा स्थानीय कोतवाली से जुडे कुछ क्षेत्रीय पुलिस कर्मियों के द्वारा भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी की थी।
आज मंगलवार को पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर गांव के ही एक युवक को नामजद करते हुए घटना की लिखित तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पीडित किशोरी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गांव के ही एक नामजद युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस के द्वारा पीडिता की लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर युवती को स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने के लिए भेजा। पीडिता का स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने के बाद महिला हैल्प डैस्क मिशन शक्ति केन्द्र कक्ष के परिसर में महिला कांस्टेबल के द्वारा पीडिता के बयान भी दर्ज कराए गए। घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी गिरीश चन्द्र गौतम ने बताया कि पीडिता की लिखित तहरीर के आधार पर नामजद युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आववश्यक कार्रवाई की जा रही है।