
हाथरस 11 नवम्बर । जिलाधिकारी अतुल वत्स ने कार्यदायी संस्था प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे पीबी मार्ग से ब्लॉक मुरसान तक सड़क चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित अवर अभियंता (विकास विभाग) ने जिलाधिकारी को जानकारी दी कि विकास खंड मुख्यालय को दो लेन चौड़े मार्ग से जोड़ने हेतु चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है। मौके पर डाली गई गिट्टी की गुणवत्ता की जांच करते हुए जिलाधिकारी ने मानकों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। अवर अभियंता ने बताया कि निर्माण सामग्री निर्धारित गुणवत्ता के अनुसार है। जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण कार्य को समयबद्ध एवं गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूर्ण कराने के साथ सुचारू यातायात एवं सड़क किनारे सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए।














