Hamara Hathras

विहिप के जिला मंत्री को धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी दबोचा

हाथरस 05 नवंबर । थाना कोतवाली नगर पुलिस ने अवैध धन वसूली और धमकी देने के मामले में नामजद अभियुक्त प्रशांत पौरुष को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। 17 अक्टूबर को विश्व हिन्दू परिषद् के जिला मंत्री एवं सूर्य नगर कॉलोनी निवासी प्रवीन खंडेलवाल की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें आरोप था कि 14 अक्टूबर को प्रशांत पौरुष ने अपने साथियों संग फोन पर गाली-गलौच की और अवैध धन की मांग करते हुए वादी व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर गठित टीम ने दबिश देकर आरोपी को एसडीएम कॉलोनी सिकंदराबाद, जनपद बुलंदशहर से गिरफ्तार किया। आरोपी पर इससे पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Exit mobile version