
हाथरस 05 नवंबर । थाना हाथरस गेट पुलिस ने हत्या के प्रयास के मुकदमे में वांछित नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, 3 नवंबर को मुकुल कुमार निवासी टुकसान ने थाना हाथरस गेट पर तहरीर देकर बताया कि उसके बेटे विवेक के ऊपर शौर्य पुत्र सुशील का छह हजार रुपये उधार था। 2 नवंबर को विवेक मोटरसाइकिल से हाथरस जा रहा था। जब वह इगलास अड्डा पत्थरवाली तिराहे के पास पहुंचा, तभी शौर्य ने अपने साथियों के साथ मिलकर रुपये की रंजिश में उस पर धारदार हथियार व लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना हाथरस गेट पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए नामजद आरोपी शौर्य पुत्र सुशील को मंडी समिति क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शौर्य भारद्वाज पुत्र सुशील कुमार शर्मा निवासी गणपति नगर, ओढ़पुरा थाना हाथरस गेट के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 379/2025 धारा 191(2)/109(1)/61(2)/115(2)/131 बीएनएस तथा मु.अ.सं. 380/2025 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राठी सहित थाना हाथरस गेट पुलिस टीम शामिल रही।