Hamara Hathras

गुरुद्वारे में धूमधाम से मनाया गुरु नानक देव का 556वां अवतार दिवस, शबद कीर्तन और लंगर का हुआ आयोजन

हाथरस 05 नवंबर । सिखों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी का अवतार दिवस आज शहर में बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर शहर के गुरुद्वारे में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी। गुरुद्वारे को विशेष रूप से सजाया गया था, जहां धार्मिक वातावरण में उत्सव की झलक साफ दिख रही थी। कार्यक्रम में मुख्य ग्रंथी ज्ञानी हरपाल सिंह जी ने गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं एवं मानवता के संदेश पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने हमेशा सत्य, सेवा और समानता का मार्ग दिखाया, जिसे अपनाकर ही समाज में समरसता स्थापित की जा सकती है। इस अवसर पर गुरुवाणी के कीर्तन से पूरा गुरुद्वारा परिसर गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालुओं ने पूर्ण भक्ति भाव से कीर्तन का श्रवण किया। कार्यक्रम के बाद अटूट लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्य ग्रंथी ज्ञानी हरपाल सिंह जी के साथ समाजसेवी तजवंत कालरा, हरबंस सिंह, गुलशन सूरी, सरदार त्रिलोचन सिंह, राजेंद्र सिंह, चंबेल सिंह, हरप्रीत सिंह, सचिन ग्रोवर, पन्ना सिंह, सरदार अजीत सिंह, रणजीत सिंह, हरविंदर सिंह, नवीन सबलोक, श्याम बग्गा, राजू अरोड़ा, जयंत सिंह, राजबहादुर सिंह, सुरजीत सिंह, किशन सिंह, रणजीत सिंह, पन्ना सिंह सहित काफी लोग मौजूद रहे। सभी ने गुरुनानक देव जी के दिखाए मार्ग पर चलने और समाज में प्रेम, भाईचारे एवं मानवता की सेवा का संकल्प दोहराया।

Exit mobile version