Hamara Hathras

हाथरस में गुरु नानक के आदर्शों से समाज को जोड़ने का संदेश लेकर निकला संघ का पथ संचलन, बुराइयों के अंत का आह्वान

हाथरस 05 नवंबर । गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की चाणक्य शाखा द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुरु नानक देव जी के जीवन, उनके उपदेशों और समाज सुधार के संदेश से लोगों को अवगत कराया गया। स्वयंसेवकों ने समाज में बढ़ रही बुराइयों के अंत और सेवा, समानता एवं सद्भाव जैसे मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में नगर प्रचारक शिवम उपस्थित रहे एवं डा. पी. पी. सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान नगर संघ चालक धर्मेंद्र, नगर कार्यवाह भानु, नगर सह कार्यवाह अमित गौतम, सहित बृजेश वैद्य जी, वीरेंद्र, किशन गोपाल, रामू वर्मा, अखिलेश, नवीन, मोहित, यतीश, अजेय, सचिन, गौरवकांत, बाजीराव समेत अनेक स्वयंसेवक मौजूद रहे। पथ संचलन गणेश मंदिर से प्रारंभ होकर धन्ना लाल बाग, आवास विकास, श्याम कुंज, DRB कॉलेज, शिव कालोनी होते हुए तरफरा मार्ग तक निकाला गया। संचलन के दौरान स्वयंसेवकों ने अनुशासन, समर्पण और सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया।

Exit mobile version