
हाथरस 05 नवंबर । गुरु नानक देव जी के पावन प्रकाश पर्व पर निस्वार्थ सेवा संस्थान हाथरस द्वारा प्रेम रघु हॉस्पिटल ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर मानवता की सेवा और गुरु नानक देव जी के उपदेशों – “सेवा ही सच्चा धर्म” को समर्पित रहा। कार्यक्रम की शुरुआत गुरबाणी कीर्तन व गुरु नानक देव जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। संस्थान के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, जो किसी को नया जीवन देने का माध्यम बनता है। शिविर में बड़ी संख्या में संस्थान सदस्यों, स्वयंसेवकों व सामाजिक संगठनों ने भाग लिया और स्वैच्छिक रक्तदान कर समाज सेवा का संदेश दिया। रक्तदान प्रभारी ध्रुव कोठीवाल ने बताया कि रक्त की कमी के कारण किसी की जान न जाए, इसी उद्देश्य से यह प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को तीन महीने में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। सभी रक्तदाताओं को संस्थान की ओर से बैग और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि गुरु नानक देव जी की सेवा भावना को आगे बढ़ाने का यह अवसर हम सभी के लिए सौभाग्य है।कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने “रक्तदान – महादान” का नारा लगाते हुए निरंतर ऐसे सेवा कार्यों से जुड़े रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर संस्थान के नीरज गोयल, CA प्रतीक अग्रवाल, हिमांशु गौड़, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, सारांश टालीवाल, तरुण राघव, निश्कर्ष गर्ग, ध्रुव कोठीवाल सहित प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। हॉस्पिटल की ओर से लक्ष्मी गुप्ता, खनन सिंह, सुमित, हिमांशु आदि ने सहयोग प्रदान किया।