
सिकंदराराऊ (हसायन) 05 नवंबर । कोतवाली क्षेत्र स्थित जयपुर–बरेली–हाथरस–सिकंदराराऊ राजमार्ग पर स्थित गांव जाऊ वीरेंद्र नगर में संचालित महाकाल कानकास्ट लिमिटेड स्क्रैप लोहा संयंत्र पर GST विभाग की छापामार कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। लगातार 28 घंटे से टीम संयंत्र के भीतर विभिन्न अभिलेखों की जांच में जुटी हुई है। सूत्रों के अनुसार, मंगलवार दोपहर 12 बजे लखनऊ से आए सेंट्रल और स्टेट GST विभाग के अधिकारियों की 12 सदस्यीय टीम, दो उपनिरीक्षकों व दो कांस्टेबलों के साथ चार वाहनों में संयंत्र पर पहुंची और संयंत्र का मुख्य गेट बंद कर कार्रवाई शुरू कर दी।
छापेमारी के दौरान संयंत्र कर्मियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए। टीम द्वारा धर्मकांटा पर तौल, कच्चे-स्क्रैप की आमद-रफ्त, तैयार लोहे की बिक्री-खरीद, कैश बुक और बिलिंग रिकॉर्ड की गहन जांच की जा रही है। अधिकारियों की टीम फैक्ट्री के प्रबंधन और संबंधित कर्मचारियों से लगातार पूछताछ भी कर रही है। इस कार्रवाई के बाद सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र में संचालित अन्य संयंत्रों के संचालकों में भी हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार दोपहर करीब 3 बजे संयंत्र के अंदर से एक चार पहिया वाहन निकलता भी दिखाई दिया, जिससे अंदर चल रही कार्रवाई को लेकर और कयास तेज हो गए। समाचार लिखे जाने तक GST टीम कोई आधिकारिक बयान देने के लिए तैयार नहीं है तथा कार्रवाई जारी है।