Hamara Hathras

हसायन : शहबाजपुर में युवक का रास्ता रोककर मारपीट, पुलिस से की शिकायत

सिकंदराराऊ (हसायन) 04 नवंबर । कोतवाली क्षेत्र के गाँव शहबाजपुर में मंगलवार को एक युवक के साथ रास्ता रोककर मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित ने गांव के ही एक नामजद युवक पर बिना किसी कारण गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वीरू पुत्र ओमप्रकाश टेलर, निवासी शहबाजपुर, मंगलवार दोपहर अपने घर से खेत की ओर जा रहा था। इसी दौरान गांव के ही एक युवक ने उसका रास्ता रोक लिया और उससे अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़ित के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित वीरू ने घटना की लिखित शिकायत कोतवाली पुलिस को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपों की पुष्टि के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version