Hamara Hathras

दौड़ लगाने गए युवक से मारपीट, घर पहुंचकर फिर किया हमला, फायरिंग करने का आरोप

सासनी 04 नवंबर । सासनी क्षेत्र के ऊतरा गांव में मंगलवार सुबह आपसी विवाद के बाद मारपीट और फायरिंग की घटना सामने आई है। पीड़ित अंशुल कुमार पुत्र राकेश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह रोजाना की तरह केएल जैन इंटर कॉलेज के मैदान में दौड़ लगाने गया था, तभी सोमवार शाम उभय पुत्र महेश निवासी ऊतरा एवं आदित्य निवासी सठिया ने उससे मारपीट कर पर्स छीन लिया, जिसमें 250 रुपये नकद और आधार कार्ड रखा हुआ था। आरोप है कि मंगलवार सुबह उभय व गगन निवासी ऊतरा, आकाश निवासी अकबरपुर, गौरव निवासी रामनगर, राजीव निवासी नगला ताल और रुद्रा निवासी सठिया सहित अन्य लोग लाठी-डंडों से लैस होकर उसके घर पहुंच गए और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठियों से हमला किया तथा इसी दौरान एक आरोपी ने तमंचे से फायर कर दिया, जिसमें पीड़ित की मां और ताई बाल-बाल बच गईं। शोर सुनकर ग्रामीण एकत्रित होने लगे तो हमलावर मौके से फरार हो गए। फायरिंग के आरोपों को लेकर पुलिस जांच में जुटी है, हालांकि पुलिस ने फिलहाल गोली चलने की बात से इनकार किया है।

Exit mobile version