
सासनी 04 नवंबर । विद्यापीठ इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ. राजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशन में गुरु नानक देव जी की जयंती की पूर्व संध्या पर श्रद्धापूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानाचार्य एवं सभी शिक्षकों ने गुरु नानक देव जी के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का मूल संदेश है कि ईश्वर एक है, सभी मनुष्य समान हैं, ईमानदारी से कार्य करना चाहिए, जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए और समाज में प्रेम, करुणा व भाईचारे का सन्देश फैलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरु नानक जी ने जातिवाद, लैंगिक भेदभाव और धार्मिक कुरीतियों का विरोध किया तथा सभी को समानता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक संजय कुमार ने भी गुरु नानक देव जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका जन्म 15 अप्रैल 1469 को तलवंडी (वर्तमान पाकिस्तान) में हुआ था और उन्होंने ‘लंगर’ की महान परंपरा की शुरुआत कर सभी को एक साथ बैठकर भोजन करने का संदेश दिया, जो आज भी गुरुद्वारों में निरंतर निभाया जा रहा है। कार्यक्रम में अरुण कुमार कौशिक, भारत सिंह, प्रियंका विनय कुमार, नीरज गुप्ता, अशोक कुमार, महेंद्र प्रकाश सैनी, मुकेश दिवाकर, हनी वशिष्ठ, शिवम कुशवाहा, सतीश कुमार, जितेंद्र कुशवाहा सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।