Hamara Hathras

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता एसपी दफ्तर पर पहुंचे, जिला मंत्री को धमकी देने वालों पर कार्रवाई न होने से आक्रोश

हाथरस 04 नवंबर । विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल और उनके परिवार को लगातार जान से मारने और बच्चों को उठा ले जाने की धमकियों के विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग लगातार मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से धमकियाँ देकर चौथ वसूली का प्रयास कर रहा है। उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर अभद्र व उत्पीड़क टिप्पणियाँ पोस्ट की गईं, मगर आरोपियों पर ठोस कार्रवाई नहीं हो रही, जिससे पूरा परिवार भय के साए में जीने को विवश है। जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने आरोप लगाया कि उनका और उनके सहयोगियों जय शर्मा व तरुण शर्मा का सामाजिक व व्यापारी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाने की साजिश रची जा रही है तथा किसी बड़ी अप्रिय घटना को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अपराधियों के विरुद्ध तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो कड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Exit mobile version