
हाथरस 04 नवंबर । गुरु नानक देव की जयंती एवं कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष में 5 नवंबर 2025 को पूरे देश में श्रद्धा और उत्साह के साथ पर्व मनाया जाएगा। इसी क्रम में हाथरस जिले के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालयों सहित राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, वित्तविहीन, सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य सभी बोर्डों के नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यालयों में 5 नवंबर को अवकाश रहेगा।