
हाथरस 04 नवंबर । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हाथरस के वर्ष 2025-26 के वार्षिक चुनाव में नामांकन वापसी के दौरान कनिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय पद के प्रत्याशी संदीप कुमार ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिसके बाद अब अन्य पदों पर प्रत्याशियों के बीच 14 नवंबर 2025 को मतदान होगा। अध्यक्ष पद के लिए अजय कुमार भारद्वाज, पवन कुमार शर्मा और दिनेश कुमार बंसल, सचिव पद के लिए ललित कुमार ‘उपमन्यु’ एवं विनोद कुमार शर्मा ‘बंटी’, कोषाध्यक्ष पद के लिए गोविन्द शरण गोस्वामी एवं अखिलेश कुमार ‘प्रेमी’, सह-सचिव प्रथम पद के लिए प्रियंका तथा संजय वार्ष्णेय और सह-सचिव द्वितीय पद के लिए भूपेन्द्र प्रताप सिंह एवं सुरेंद्र सिंह मैदान में हैं। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुनील कुमार शर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रथम पद पर भगवती प्रसाद बघेल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय पद पर ममता कौशिक और सह-सचिव तृतीय पद पर दीपक कुमार लवानिया को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। चुनाव 14 नवंबर को प्रातः 9:30 बजे से शाम 4 बजे तक संपन्न कराया जाएगा। इस दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी अजय किशोर अरोड़ा सहित चुनाव अधिकारी दिगम्बर सिंह सिसोदिया, दिनेश कुमार देशमुख, ठा. रवीन्द्रपाल सिंह, अजय कुमार गुप्ता, प्रवीन कुमार ‘पिंटू चौधरी’ एवं कृष्णकान्त शर्मा मौजूद रहे।