Hamara Hathras

आगरा में शारदा वर्ल्ड स्कूल अर्ली लर्निंग सेंटर के नन्हे विद्यार्थियों ने गुरुद्वारा साहिब में लिया आशीर्वाद

आगरा 04 नवंबर । शारदा वर्ल्ड स्कूल अर्ली लर्निंग सेंटर के नन्हे विद्यार्थियों ने एक विशेष शैक्षणिक भ्रमण के तहत गुरुद्वारा साहिब का दौरा किया। इस अवसर पर बच्चों ने सिख धर्म की परंपराओं, भक्ति और सेवा भाव के बारे में जाना तथा गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस यात्रा का उद्देश्य बच्चों को भारत की विविध संस्कृति, धार्मिक सहिष्णुता और एकता के मूल्यों से परिचित कराना था। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने भजन-कीर्तन सुना और ‘लंगर सेवा’ की भावना को समझा, जिससे उनमें आदर और करुणा के भाव विकसित हुए। इस अवसर पर डॉ. गरिमा यादव, निदेशक ईएलसी ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक व आध्यात्मिक भ्रमण बच्चों के समग्र व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिक्षा तभी सार्थक होती है जब उसमें संस्कारों का समावेश हो। वहीं शारदा वर्ल्ड स्कूल-ई.एल.सी. की सह-संस्थापक सुश्री प्रियंका गुप्ता ने कहा कि ऐसे holy visits से बच्चों को विभिन्न संस्कृतियों और परंपराओं की समझ मिलती है। यह अनुभव उन्हें संवेदनशील, सहिष्णु और सामाजिक दृष्टि से जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करता है। शारदा वर्ल्ड स्कूल सदैव अपने मूल मंत्र “शिक्षा के साथ संस्कार” पर चलते हुए विद्यार्थियों को न केवल ज्ञान प्रदान करता है, बल्कि उन्हें भारतीय संस्कृति की जड़ों से भी जोड़े रखने का कार्य कर रहा है।

Exit mobile version