
हाथरस 03 नवंबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव टुकसान निवासी पूर्व प्रधान मुकेश कुमार पुत्र वेदराम का बेटा विवेक सोलंकी दो नवंबर 2025 की देरशाम को इगलास अड्डे रेलवे फाटक पत्थर वाली रास्ते के तिराहे पर पहुंआ। आरोप है कि यहां पर चार युवक मिले, जिन्होंने उस पर जानलेबा हमला कर दिया। यहां पर तमंचा लहराए जाने का भी आरोप है। आरोपी मारपीट कर युवक को लहूलुहान कर गए। मारपीट में घायल हुए युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर उसके परिवार के लोग भी आ गए। यहां पर पहुंची पुलिस ने घायल से पूरे मामले की जानकारी ली। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।