Hamara Hathras

गेस्ट हाउस बनवाने का लालच देकर शख्स से 5 लाख ठगे, एक्सप्रेसवे पर छोड़कर भागे बदमाश, मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी

हाथरस 03 नवंबर । कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव मिगार्मई निवासी शेर सिंह गोकुल धाम कॉलोनी, मेंडू रोड पर बिल्डिंग निर्माण का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति उनके पास आए और गेस्ट हाउस बनवाने की बात कहकर उनका संपर्क नंबर ले लिया। इसके बाद बदमाश शेर सिंह को ई-रिक्शा से आगरा रोड स्थित एक होटल के कमरा नंबर 102 में ले गए। वहां उन्हें कोल्ड ड्रिंक पिलाई गई, जिसके बाद वे बेहोश हो गए। होश आने पर शेर सिंह मानसिक रूप से अस्थिर महसूस कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान, आरोपियों ने उन्हें “रुद्राक्ष का खेल” दिखाकर पांच लाख देने का लालच दिया। उन्होंने शेर सिंह को अपनी पत्नी को फोन कर पैसे मंगवाने के लिए कहा। शेर सिंह की पत्नी घर में रखे एक लाख 70 हजार और सोने-चांदी के जेवर लेकर जनसेवा केंद्र, चौबे महादेव पहुंची। वहां पर जेवर गिरवी रखकर तीन लाख 25 हजार और जुटाए। पत्नी द्वारा लाए गए पांच लाख तालाब चौराहा पर आरोपियों को सौंप दिए गए। पैसे लेने के बाद बदमाश शेर सिंह को आगरा रोड की ओर ले गए और खंदौली के पास ताज एक्सप्रेसवे पर छोड़कर फरार हो गए। दूसरे दिन सुबह करीब 7 बजे जब शेर सिंह को पूरी तरह होश आया, तो उन्होंने अपने परिवार को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद शेर सिंह ने थाना हाथरस जंक्शन पहुंचकर इस मामले में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि अज्ञात बदमाशों ने नशीला पदार्थ पिलाकर छल-कपट से उनसे 5 लाख रुपए ठग लिए हैं। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Exit mobile version