Hamara Hathras

रोडवेज बस हादसे में चालक की मौत से परिवार में कोहराम, कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र में डंपर ने बस में मारी टक्कर

हाथरस 03 नवंबर । कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव नगला नत्थू निवासी पुष्पेंद्र सिंह उर्फ ढोलू अलीगढ़ डिपो में संविदा चालक के रूप में कार्यरत थे। शनिवार को वह अलीगढ़ से बस लेकर लखनऊ गए थे। रविवार तड़के करीब तीन बजे जब उनकी बस कानपुर पहुंची और भोजन के बाद आगे बढ़ रही थी, तभी चौबेपुर क्षेत्र में एक डंपर ने बस में टक्कर मार दी। जिससे पुष्पेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर उनके परिवार में मातम छा गया। रविवार देर शाम उनका शव गांव नगला नत्थू पहुंचा, जहां रोडवेज अधिकारियों की मौजूदगी में शव अंतिम संस्कार किया गया।

Exit mobile version