सिकंदराराऊ (हसायन) 03 नवंबर ।  कोतवाली क्षेत्र के नगला रति मार्ग पर बाइक से घर जा रहे एक बाइक सवार के सामने निराश्रित पशु के आ जाने के कारण बाइक असंतुलित होकर सडक पर गिर जाने से बाइक सवार घायल हो गया।लालू निवासी खिटौली रोजाना की तरह नगला रति के बाजार से अपने घर के लिए शाम को बापिस जा रहा था।तभी नगला रति मार्ग पर स्थापित गांव पिछौंती के निकट अचानक बाइक के सामने निराश्रित पशु के आ जाने से लालू निराश्रित पशु को बचाने के लिए बाइक को रोकने का प्रयास किया।तो बाइक   असंतुलित होकर गिर गई।जिससे कारण बाइक सवार लालू सडक पर गिरने के कारण बुरी तरह से पैर व मुंह पर चोटिल हाे गया।राहगीरों ने  बाइक असंतुलित होने की वजह से चोटिल हुए लालू को उपचार के लिए प्राइवेट चिकित्सक के यहां पर ले गए।जहां पर कर्मचारियो ने मरहम पट्टी का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी।
	हसायन : निराश्रित पशु के आने से घायल हुआ बाइक सवार
