सिकंदराराऊ 03 नवंबर । सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव कचौरा में आयोजित एक शादी समारोह में शराब के नशे में चार युवकों द्वारा एक युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना में घायल युवक ने चारों नामजद आरोपितों के विरुद्ध कोतवाली में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। कचौरा निवासी गौरव माहेश्वरी उर्फ राजा ने बताया कि वह रविवार की शाम अपने परिवार के साथ गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। देर रात लगभग 12 बजे जयमाला कार्यक्रम के बाद जैसे ही वह घर लौटने के लिए गेट पर पहुँचा, तभी वहाँ खड़े चार युवक शराब के नशे में उसे घेरकर अभद्रता करने लगे। कथित तौर पर राजा जब तक कुछ समझ पाता, तब तक एक युवक ने उसे पीछे से पकड़ लिया और जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से जमकर पिटाई की। मारपीट में राजा घायल हो गया। बीच बचाव करने पहुंचे लोगों को देखकर चारों युवक जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। पीड़ित राजा माहेश्वरी ने आरोपितों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। सीओ सिकंदराराऊ जे.एन. अस्थाना ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई के लिए मामले को चौकी प्रभारी को भेज दिया गया है। जल्द ही जांच पूर्ण कर आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सिकंदराराऊ : शादी समारोह में शराब के नशे में युवक से मारपीट, चार नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
