Hamara Hathras

परिणय सूत्र में बंधकर एक-दूजे के हुए 17 जोड़े, सामूहिक विवाह समारोह में आठ बेटियों का हुआ निःशुल्क विवाह, सादगी और समरसता का दिया संदेश

हाथरस 03 नवंबर । भारतीय युवा एकता परिषद, हाथरस द्वारा सामाजिक समरसता और सादगीपूर्ण विवाह को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 02 नवंबर 2025 को रूद्र फार्म हाउस, तरफरा रोड पर एक भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के कुल 17 जोड़ों का विवाह विधिवत संपन्न कराया गया, जिनमें परिषद द्वारा 08 बेटियों का विवाह निःशुल्क करवाया गया। समारोह का शुभारंभ फोकस परिवार ग्रुप, हाथरस के चेयरमैन और प्रमुख समाजसेवी डॉ. विकास शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर विधायक श्रीमती अंजुला माहौर, ब्लॉक प्रमुख मुरसान रामेश्वर उपाध्याय एवं डॉ. अविन शर्मा (पूर्व बसपा प्रत्याशी) उपस्थित रहे। सभी जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सात फेरे लिए और एक-दूसरे के साथ जीवनभर के बंधन में बंधे। परिषद की ओर से नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थ जीवन की आवश्यक सामग्री तथा उपहार भी प्रदान किए गए। इस आयोजन में मदन मोहन गौड़ एडवोकेट, शरद उपाध्याय नंदा, डॉ. ओ.पी. सिंह, रामस्वरूप कुशवाह, वेदप्रकाश कुशवाह, पप्पू सेठ, दिनेश कुशवाह एडवोकेट, योगेश कुशवाह प्रधान, अनिल कुशवाह, उमेश कुशवाह, श्यामबाबू कुशवाह, विशाल सारस्वत सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। भारतीय युवा एकता परिषद के संस्थापक शेखर कुशवाह सहित जीतू तिवारी, मोहित वर्मा, महेश वार्ष्णेय, जयप्रकाश बौहरे ने बताया कि परिषद का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहयोग देकर समाज में एकता एवं सहयोग की भावना को सशक्त करना है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में इस आयोजन को और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा, ताकि अधिक जरूरतमंद परिवारों को लाभ मिल सके। समारोह में बड़ी संख्या में नगर के सम्मानित नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और परिषद के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद एवं उज्ज्वल दांपत्य जीवन की कामना की।

Exit mobile version