Hamara Hathras

हाथरस में जिला सैनिक बंधु समिति की बैठक संपन्न, भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर जोर

हाथरस 03 नवंबर । कलेक्ट्रेट सभागार हाथरस में जिला सैनिक बंधु समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी अतुल वत्स ने भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सैनिकों का राष्ट्र सेवा में महत्वपूर्ण योगदान रहा है, इसलिए उनका सम्मान और सहयोग सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। बैठक में सैनिक कल्याण विभाग द्वारा अक्टूबर 2025 तक की गई कार्यवाही की जानकारी दी गई, जिसके तहत 08 भूतपूर्व सैनिकों व 03 शहीद सैनिकों की पत्नियों को पहचान पत्र जारी किए गए, 08 पूर्व सैनिकों को रोजगार हेतु संस्तुत किया गया, 05 आश्रितों को पारिवारिक पेंशन दिलाई गई तथा 65 आश्रितों को छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई गई। साथ ही द्वितीय विश्व युद्ध के 04 सैनिकों/पत्नियों और 04 कारगिल शहीद सैनिकों के परिजनों को पेंशन वितरण भी सुनिश्चित किया गया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सैनिकों से जुड़े किसी भी मामले में लापरवाही न हो और पूरी संवेदनशीलता के साथ शीघ्र निस्तारण किया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एवं भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

Exit mobile version