Hamara Hathras

पहली ही कोशिश में लहराया सफलता का परचम, हाथरस के निकुंज अग्रवाल और मानसी गौर बने चार्टर्ड अकाउंटेंट, परिवार में खुशी का माहौल

हाथरस 03 नवंबर । प्रतिभा और लगन की धरती हाथरस ने एक बार फिर सफलता का झंडा बुलंद किया है। शहर के दो युवा मानसी गौर और निकुंज अग्रवाल ने सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंसी) की कठिन परीक्षा को पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण कर जिले का मान बढ़ाया है। 23 वर्षीय मानसी गौर ने अपनी इस बड़ी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और परिवार के सहयोग को देते हुए कहा कि “अगर मेहनत सच्चे दिल से की जाए, तो कोई मंज़िल दूर नहीं रहती।” उन्होंने पूरी तैयारी के दौरान नियमित अध्ययन और सकारात्मक सोच को अपनी सफलता का मूल मंत्र बताया। इसी प्रकार हाथरस के ही 23 वर्षीय निकुंज अग्रवाल ने भी पहले प्रयास में सीए बनकर एक मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि “लगातार परिश्रम, अनुशासन और दृढ़ निश्चय सफलता की असली कुंजी हैं।” दोनों की उपलब्धियों से परिवारों में उत्सव जैसा माहौल है। रिश्तेदारों, मित्रों और शिक्षकों ने उन्हें बधाइयाँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। शहरवासियों का कहना है कि मानसी और निकुंज जैसे युवा आज के छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

Exit mobile version