आगरा 03 नवंबर । शारदा वर्ल्ड स्कूल कीठम में हैलोवीन डे बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय रामानुजन सभागार को सुंदर कद्दुओं और आकर्षक डरावनी सजावटों से सजाया गया था, जिससे पूरा वातावरण रोमांच और आनंद से भर गया। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षिका सिमरा सईद द्वारा परिचय प्रदान कर किया गया जिसके बाद मंच संचालन छात्रा अनायरा जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एक मनोरंजक स्किट (नाटक) से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट अभिनय के माध्यम से दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके पश्चात बच्चों ने डरावने और मज़ेदार किरदारों पर आधारित नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों ने हैलोवीन थीम पर कविताओं का सुरमय वाचन भी किया। इन कविताओं में उनकी रचनात्मकता और आत्मविश्वास स्पष्ट रूप से झलक रहा था। कार्यक्रम का सबसे आकर्षक भाग था ‘बेस्ट कॉस्ट्यूम परेड’ जिसमें बच्चों ने चुड़ैल, भूत, जादूगर आदि के रूप में रंगारंग परिधान पहनकर मंच पर प्रस्तुति दी। उनकी अनोखी वेशभूषा और अभिनय ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। कार्यक्रम के समापन पर एच.ओ.एस. श्री सत्याकी बैनर्जी ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास और उत्साह की सराहना की तथा सभी को बधाई दी। यह दिन विद्यालय परिवार के लिए एक अविस्मरणीय अवसर बन गया, जिसने विद्यार्थियों में टीम भावना, आत्मविश्वास और सृजनात्मकता को प्रोत्साहित किया तथा सभी के चेहरों पर खुशी की मुस्कान बिखेर दी। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे । इस आयोजन पर श्री प्रशांत गुप्ता जी (सीईओ शारदा ग्रुप) ने शुभकामानाये प्रेषित की ।
शारदा वर्ल्ड स्कूल कीठम में हैलोवीन-डे मनाया, विद्यार्थियों की कॉस्ट्यूम परेड और प्रस्तुतीकरण ने जीता सभी का दिल
