
हाथरस 02 नवम्बर । आज दोपहर शहर में श्री खाटू श्याम निशान यात्रा बड़े ही धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ निकाली गई। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया, जिनमें महिलाओं और युवाओं की विशेष सहभागिता रही। पूरे शहर में ‘जय श्री श्याम’ के जयकारों की गूंज सुनाई दी। रुई की मंडी स्थित कन्हैया जी महाराज मंदिर से पूजा-अर्चना और आरती के उपरांत यात्रा का शुभारंभ हुआ। भक्तों ने हाथों में श्याम ध्वज लेकर आगे बढ़ते हुए पूरे मार्ग को भक्तिरस से सराबोर रखा। युवकों द्वारा आतिशबाजी से वातावरण उत्साहपूर्ण बना रहा। यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से गुज़री, जहाँ जगह-जगह स्वागत के साथ फूल वर्षा की गई। श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन करते हुए श्री श्याम के जयकारे लगाए और कई स्थानों पर पूजा-अर्चना की। शोभायात्रा मुख्य बाजारों से होते हुए अलीगढ़ रोड श्याम प्रेस स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर पहुंची, जहाँ इसका समापन हुआ। मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था और बड़ी संख्या में भक्तों ने दर्शन कर अपनी श्रद्धा अर्पित की।