Hamara Hathras

हाथरस में तत्काल आरक्षण में नंबर लगाने को लेकर हंगामा, अभद्रता पर दो यात्री गिरफ्तार

हाथरस। पूर्वोत्तर रेलवे के हाथरस सिटी स्टेशन पर शनिवार सुबह तत्काल आरक्षण के दौरान दो यात्रियों ने हंगामा कर दिया। लाइन में पहले नंबर पर लगने को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि रेलकर्मियों और आरपीएफ के साथ अभद्रता तक हो गई। रेलवे सुरक्षा बल ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सुबह करीब 8 बजे यात्रियों के फॉर्मों पर मुख्य वाणिज्य अधीक्षक विपिन सारस्वत की ओर से नंबर अंकित कर दिए गए थे, ताकि उसी क्रम में आरक्षण कराया जा सके। लेकिन एसी श्रेणी के तत्काल टिकट खुलने से ठीक पहले 09:58 बजे कंप्यूटर सिस्टम बंद हो गया, जिसे लगभग 10:12 बजे चालू किया जा सका। इसी बीच एक यात्री, जिसके पास एक और तीन नंबर फॉर्म थे, लाइन में लगी पहले नंबर की महिला को हटाकर खुद आगे खड़ा हो गया। साथ ही एक दूसरा यात्री भी नियम तोड़कर उसके पीछे लग गया। अन्य यात्रियों ने रोकना चाहा तो दोनों ने उन्हें भी धमकाया। हंगामा बढ़ा तो मौके पर पहुंचे स्टेशन स्टाफ से भी दोनों ने बदसलूकी की। सूचना पर आरपीएफ पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया।

अधिकारियों ने क्या कहा?

रंजीत यादव, थाना प्रभारी, आरपीएफ हाथरस सिटी ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने पर दोनों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया है। विपिन सारस्वत, मुख्य वाणिज्य अधीक्षक ने बताया किआरक्षण सिस्टम में आई तकनीकी खराबी के बाद जबरदस्ती नंबर बदलकर टिकट लेने की कोशिश की जा रही थी। अधिक विवाद पर आरपीएफ को कार्रवाई करनी पड़ी।

Exit mobile version