Hamara Hathras

दावत के लिए हो जाएं तैयार, हाथरस के बाजारों में लौटी रौनक, सहालग सीजन में करीब 100 करोड़ का कारोबार होने की सम्भावन

हाथरस 02 नवम्बर । शनिवार से विवाह सीजन की शुरुआत के साथ ही शहर के बाजारों में रौनक लौट आई है। जानकारी के अनुसार इस पूरे सहालग में लगभग 100 करोड़ रुपये तक के कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है। शहर के प्रमुख बाजारों में कपड़ों, आभूषणों और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। वहीं शादी समारोहों के आयोजन को लेकर होटल व बैंक्वेट हॉल की बुकिंग भी लगभग फुल हो चुकी है। कपडा व्यवसाई प्रदीप वार्ष्णेय ने बताया कि शादी-विवाह के आयोजन में इस बार बड़े पैमाने पर सजावट और थीम बेस्ड कार्यक्रमों की मांग में बढ़ोतरी हुई है। वहीँ सर्राफा व्यवसाई शौर्य शर्मा का कहना है कि सोना-चांदी के दामों में गिरावट के चलते आभूषणों की खरीदारी बढ़ी है। इधर, कैटरिंग और खान-पान, कपड़ा व्यवसाय सहित ऑटोमोबाइल क्षेत्र में भी बिक्री में उछाल देखा जा रहा है। अंजू टीवीएस के स्वामी शुभम अग्रवाल ने बताया कि उपहार और नए वाहनों की बुकिंग में तेजी आई है, जिसका असर कारोबार पर साफ नजर आ रहा है। श्री केला फार्म्स के स्वामी आशीष बंसल का मानना है कि यदि यह रौनक इसी तरह बरकरार रही, तो इस सहालग सीजन में उद्योगों की आर्थिक स्थिति एक बार फिर मजबूत होगी।

Exit mobile version