Hamara Hathras

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा 110 ट्राइसाइकिल सहित सहायक उपकरण वितरित, हाथरस में 195 दिव्यांगजन हुए लाभान्वित

हाथरस 02 नवम्बर । दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तत्वावधान में जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, हाथरस में मंगलवार को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 110 ट्राइसाइकिल, 05 व्हीलचेयर एवं 80 जोड़ी बैसाखी दिव्यांगजनों को वितरित कर उन्हें लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर, विधायक सि0राऊ वीरेंद्र सिंह राणा,  जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, सद प्रतिनिधि राजेश उर्फ गुड्डू, ब्लॉक प्रमुख पूनम पांडे, जिलाधिकारी अतुल वत्स तथा पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

उद्देश्य: मुख्यधारा से जोड़ना

जिलाधिकारी अतुल वत्स ने कहा कि कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। उन्होंने दिव्यांगजनों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, लाभार्थी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Exit mobile version