
हाथरस 02 नवम्बर । देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर इनर व्हील क्लब जागृति हाथरस द्वारा बुधवार को तुलसी विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्लब की अध्यक्ष मंजूलता वार्ष्णेय, सचिव गुंजन दीक्षित एवं कोषाध्यक्ष कीर्ति वार्ष्णेय के नेतृत्व में यह आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान आभा वार्ष्णेय, ज्योति गोयल, चारु अग्रवाल, मिनी सिंघल सहित क्लब की अन्य सदस्याओं ने विधिवत रूप से तुलसी माता का विवाह श्री शालिग्राम जी के साथ धूमधाम और भक्ति-भाव से संपन्न कराया। इस शुभ अवसर पर एक विशाल भक्त मंडली उपस्थित रही और श्री बालाजी महाराज गिरीराज कॉलोनी के पंडित जी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह संस्कार करवाया। कार्यक्रम में क्लब द्वारा सामाजिक जागरूकता को ध्यान में रखते हुए एक विशेष पहल भी की गई, जिसके अंतर्गत मंदिर के पुजारी जी को आधुनिक युग के अनुरूप एंड्रॉइड मोबाइल का उपयोग सिखाने के लिए विशेष शिक्षक की व्यवस्था की गई। पूजा-अर्चना के पश्चात प्रसाद एवं महाप्रसाद का वितरण किया गया। क्लब की अध्यक्ष ने बताया कि इनर व्हील क्लब जागृति समय-समय पर धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है, ताकि समाज में सेवा एवं आध्यात्मिकता का भाव निरंतर प्रबल रहे।