हाथरस 02 नवम्बर । विभिन्न हिंदी फ़िल्मों और धारावाहिकों में अभिनय कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा से हाथरस जनपद का नाम पूरे देश में रोशन करने वाले देश के जाने माने अभिनेता, हाथरस की आन-बान-शान संजय स्वराज का आवास पर सभी के साथ स्वागत एवं अभिनंदन किया । संजय स्वराज को सफाई, जल, लाइट आदि विषयों को लेकर उन्हें नगर पालिका का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है । इस अवसर पर उनके साथ विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा हुई । इस दौरान पूर्व सांसद राजेश दिवाकर की गरिमामयी उपस्थिति रही । संजय स्वराज ने जो मुंबई जैसे महानगर में एक अभिनेता के रूप जो उपलब्धि प्राप्त की है वो सभी के लिए प्रेरणाप्रद है । इस दौरान उन्होंने हाथरस को स्वच्छता में अग्रणी बनाने हेतु नगरवासियों से स्वच्छता को अपनी आदत और संस्कार बनाने का आह्वान किया । पलिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने पूर्व खिलाड़ी व कॉमेडी वीडियो के माध्यम से हाथरस के नाम को नई पहचान दिलाने वाले संजय ग्रोवर बाटा का भी स्वागत किया । दीप्ति अग्रवाल, कोमल माहेश्वरी, पारुल बंसल जी, सोनल अग्रवाल, गुंजन दीक्षित, दीपा चड्ढा, रीनू बंसल, दीप्ति बंसल द्वारा भी संजय स्वराज का स्वागत व अभिनंदन किया गया । इस अवसर नगर पालिका कार्यालय अधीक्षक विजय स्वर्णकार, लेखाकार संजय अग्रवाल, सागर अग्रवाल, आशीष अस्थाना, रवि सोखिया, सोनिया सिंह, आईना पोलुश, कृष्णा चौधरी, सोनू प्रताप सिंह, विक्की सिंह, मानव अग्रवाल, संजू बघेल, रोहित राज सहित आदि जन उपस्थित रहे । इस दौरान संजय स्वराज के प्रति सभी का उत्साह और सम्मान था वो देखते ही बन रहा था ।
नगर पालिका का ब्रांड एंबेसडर व अभिनेता संजय स्वराज का हुआ जोरदार स्वागत
