Hamara Hathras

समाज कल्याण एवं शांति संगठन ने निर्धन कन्या के विवाह में दिया सहयोग

हाथरस 02 नवम्बर । समाजसेवी संस्था समाज कल्याण एवं शांति संगठन (स्वापो) द्वारा एक जरूरतमंद कन्या के विवाह में आर्थिक एवं सामग्री सहयोग प्रदान किया गया। संगठन के सदस्यों ने फ्रिज सहित कई आवश्यक घरेलू सामान भेंट कर परिवार की सहायता की। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि जरूरतमंदों का सहयोग करना तथा समाज में मानवीय संवेदनाओं को बढ़ावा देना स्वापो का मुख्य उद्देश्य है। संगठन समय-समय पर सामाजिक, शैक्षिक व मानवीय कार्यों में सक्रिय रूप से योगदान देता रहता है। इस अवसर पर गोविंद प्रसाद अग्रवाल, विजय कृष्ण गर्ग, आभा शर्मा, कपिल अग्रवाल, दिनेश सरदाना, अविरल बंसल, अमित अग्रवाल (रंग वाले), स्वतंत्र गुप्ता, केशव देव अरोरा, रवि वार्ष्णेय, उत्कर्ष शर्मा, धैर्य अग्रवाल आदि सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।

Exit mobile version