Hamara Hathras

खेत में ट्रैक्टर चलाते समय हाई टेंशन लाइन की चपेट में आया किसान, गंभीर रूप से झुलसा

हाथरस 01 नवम्बर । कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव पैकवाड़ा निवासी 53 वर्षीय त्रिभुवन पुत्र रामेश्वर दयाल अपने खेतों की जुताई कर रहे थेl बताया जा रहा है कि खेतों के ऊपर से हाई टेंशन की लाइन गुजर रही हैl यह लाइन काफी नीचे हो गई हैl इस बात की सूचना कई बार विभागीय लोगों को भी दी जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुईl शनिवार को इसी लाइन की चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक त्रिभुवन बुरी तरह से झूलस गएl हादसे के बाद ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गईl करंट लगने से झुलसे किसान को तुरंत ही उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गयाl यहां पर उसके परिवार के लोगों की भीड़ लग गईl घायल का जिला अस्पताल में उपचार जारी हैl

Exit mobile version