Hamara Hathras

तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चले, पांच लोग घायल

हाथरस 01 नवम्बर । कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव मोहब्बतपुरा में एक पक्ष द्वारा तेज आवाज में डीजे चलाया जा रहा था। इसी दौरान मोहल्ले के दूसरे पक्ष के लोगों ने बच्चों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होने की बात कही। आरोप है कि इसी बात पर डीजे बजाने वाला पक्ष आक्रोशित हो गया और मारपीट करने लगा। यहां पर लाठी-डंडे चलने लगे। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। यहां पर हुई मारपीट में रुचि पत्नी भूपेंद्र सिंह, मनोरमा देवी पत्नी अरविंद सेंगर, चारू पुत्री अरविंद सेंगर, अरविंद पुत्र बनवारीलाल और कुंवरपाल पुत्र होतीराम घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Exit mobile version