Hamara Hathras

शराब पीने से मना करने पर चली गोलियां, लाइसेंसी पिस्टल से पिता-पुत्र की मौत, बेटे ने पिता को मारी गोली, फिर खुद भी की आत्महत्या

मथुरा 01 नवम्बर । मथुरा के वृंदावन में शुक्रवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गौरा नगर में बीड़ी कारोबारी पिता-पुत्र के बीच शराब पीने को लेकर हुए विवाद में बेटे ने अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी और इसके बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई और कारोबारी जगत में शोक की लहर दौड़ गई। वृंदावन के गौरा नगर निवासी 73 वर्षीय सुरेशचंद्र अग्रवाल का “दिनेश बीड़ी” नाम से कोलकाता में बड़ा कारोबार है। परिवार के कारोबार का संचालन तीनों बेटे मिलकर करते हैं। जहां बड़े बेटे दिनेश कोलकाता में रहते हैं, वहीं अन्य दो बेटे नरेश और महेश वृंदावन में रहकर काम देखते हैं। घर के पास ही 52 वर्षीय नरेश का ऑफिस है, जहाँ से वह कारोबार संभालते थे। पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात करीब नौ बजे नरेश अपने ऑफिस में शराब पी रहा था। इसी दौरान पिता सुरेशचंद्र वहां पहुंचे और उसे शराब पीने से मना किया। इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर नरेश ने गुस्से में आकर अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाली और पिता के सीने में गोली दाग दी। पिता के गिरते ही नरेश ने उसी पिस्टल से अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल पिता-पुत्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए। प्रारंभिक जांच में शराब पीने पर टोके जाने को विवाद का कारण बताया गया है, हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।

सीओ संदीप सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि विवाद के दौरान बेटे ने पिता को गोली मारकर अपनी जान भी ले ली। घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में व्यापारी और परिचित परिवार के घर पहुंच गए, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है।

Exit mobile version