Hamara Hathras

दुष्कर्म के प्रयास मामले में पुलिस कार्रवाई में लापरवाही का आरोप, 10वें दिन दर्ज हुई FIR

सिकंदराराऊ (हसायन) 01 नवम्बर । कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 22 अक्तूबर की रात बरामदे में सो रही 57 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास के मामले में पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही बरतने के आरोप लगे हैं। पीड़िता व परिजन के अनुसार घटना की सूचना उसी रात डायल 112 को दी गई थी, लेकिन कोतवाली पुलिस द्वारा नौ दिनों तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। परिजनों के प्रयास और गांव में लगातार पंचायत होने के बावजूद जब कोई नतीजा नहीं निकला तो 10वें दिन पीड़िता ने लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान रिपोर्ट के शब्दों में बदलाव को लेकर कोतवाली में तैनात एक उपनिरीक्षक और पीड़ित पक्ष की एक महिला के बीच नोकझोंक भी हुई। काफी देर तक चली हीलाहवाली के बाद शुक्रवार को शाम करीब 4:55 बजे पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद 11वें दिन पीड़िता का बयान दर्ज कर उसे चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया। कोतवाली प्रभारी गिरीश चंद्र गौतम ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर नामजद आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि तहरीर में अंगूठा निशान होने के बावजूद लेखक का नाम दर्ज न करने तथा रिपोर्ट दर्ज करने में अनावश्यक देरी पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Exit mobile version