सिकंदराराऊ (हसायन) 01 नवम्बर । हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला मोती में शनिवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में निकली अखंड दीप ज्योति कलश रथयात्रा का अनुयाई भक्तों के द्वारा श्रद्धा, भक्ति विश्वास भरे उत्साह के साथ स्वागत एवं पूजन किया गया। गायत्री माता के धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन में गायत्री परिवार के सदस्य कार्यकर्ताओं ने महामंत्र के मधुर उच्चारण और “जय गायत्री माता की” के जयघोष से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। उक्त कार्यक्रम अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से माताजी भगवती देवी शर्मा जी के जन्म शताब्दी वर्ष तथा अखण्ड दीप शताब्दी वर्ष (1926–2026) के पावन अवसर पर आयोजित किया गया। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के क्षेत्रीय कार्यकर्ता सदस्य भक्तगणों के सान्निध्य में अखंड दीप ज्योति कलश रथयात्रा की पूजा कर हाथरस जनपद से दूसरे जनपद बुलंदशहर के लिए रवाना किया गया। इस दौरान सभी सहयोगियों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार से जुडे कार्यकर्ता भक्त प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
हसायन : गायत्री परिवार की अखंड दीप ज्योति कलश रथयात्रा का हुआ स्वागत, रथयात्रा का पूजन कर बुलंदशहर के लिए रवाना किया
