सिकंदराराऊ 01 नवम्बर । मोहल्ला बगिया बारहसैनी के राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में तुलसी विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने तुलसी विवाह कर तुलसी मैया को सुहागिन सम्बंधित सामग्री उड़ाकर शुभ कार्यों की शुरुआत और घर में सुख-समृद्धि के आगमन की मनोकामना की। इस अवसर मंदिर पुजारिन योगेश दीक्षित, रेखा वार्ष्णेय, मीरा देवी, नीलिमा वार्ष्णेय, क्षमा शर्मा, प्रीति वार्ष्णेय, खुशबू वार्ष्णेय, मंजू वार्ष्णेय, मनीषा वार्ष्णेय आदि महिलाएं उपस्थित रही ।
सिकंदराराऊ के राधा कृष्ण मंदिर में हुआ तुलसी विवाह का आयोजन
