Hamara Hathras

डिजिटल अपराध की स्थिति में डायल करें हेल्पलाइन नंबर, सादाबाद इंटर कॉलेज में साइबर क्राइम एवं नए कानूनों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सादाबाद 01 नवंबर । हाइवे स्थित सादाबाद इंटर कॉलेज में साइबर क्राइम एवं नए कानूनों के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कोतवाली सादाबाद की साइबर टीम ने छात्र छात्राओं को जागरूक किया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को डिजिटल सुरक्षा एवं विधिक जागरूकता के प्रति सचेत करना था।

वरिष्ठ उपनिरीक्षक ब्रजेश पांडेय एवं उपनिरीक्षक अजय सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को साइबर अपराधों के विभिन्न स्वरूपों, ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपायों तथा हाल ही में लागू नए कानूनों की विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी, ऑनलाइन धोखाधड़ी या डिजिटल अपराध की स्थिति में तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने छात्रों को इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग, सोशल मीडिया पर सावधानी और डिजिटल व्यवहार की जिम्मेदारियों के बारे में भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने पुलिस विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में कानूनी जागरूकता और जिम्मेदार नागरिकता के भाव को प्रबल करते हैं। इस अवसर पर ब्रजेश कुमार, मेवाराम, मु. शादाब, मु. इमरान, कपिल गुप्ता, निकेश तिवारी, राहुल सिंह राठौर, संजय पाल, शिखा शर्मा, नाजिया हिना सहित अन्य शिक्षकगण एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version