Hamara Hathras

रोटरी क्लब ऑफ हाथरस फ्रेंड्स के अध्यक्ष बने वरुण गोयल, शिवम् अग्रवाल सचिव निर्वाचित

हाथरस 01 नवम्बर । रोटरी क्लब ऑफ हाथरस फ्रेंड्स की नवम्बर माह की साधारण सभा में सत्र 2027-28 के लिए वरुण गोयल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। उनका नाम लिरिल सिंघल ने प्रस्तावित किया, जिसका अनुमोदन हरीश खंडेलवाल द्वारा किया गया। उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए नव-निर्वाचित अध्यक्ष रो. वरुण गोयल का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। अपने संबोधन में वरुण गोयल ने सचिव पद हेतु शिवम् अग्रवाल के नाम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि क्लब के सेवा कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी एवं सभी सदस्यों के सहयोग से समाजहित में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।

कार्यक्रम में वर्तमान अध्यक्ष तनुज, सचिव रजत गोयल, चार्ट प्रेसिडेंट संजीव अग्रवाल, हरीश खंडेलवाल, अभिषेक कुलश्रेष्ठ, नीरज अग्रवाल, जितेश गोयल, सचिन गोयल, गौरव अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, पीयूष गुरहा, अनूप जैन, मनीष गोयल, राघव अग्रवाल, अनुभव अग्रवाल, अंकित गर्ग, विशाल बंसल, पवन अग्रवाल, कुशाग्र जोशी, लिरिल सिंघल, प्रशांत वार्ष्णेय, अनुराग महेश्वरी, रतन अग्रवाल, शैलेन्द्र माथुर, कमलाकांत दोवरावाल, धर्मेन्द्र अग्रवाल, हरीश आंधीवाल, पंकज अग्रवाल, पारस गर्ग, गौरव मोहता सहित क्लब के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। सभा के दौरान सत्र 2026-27 हेतु अध्यक्ष-चयनित ऋषि बिंदल द्वारा सचिव पद पर विशाल बंसल एवं कोषाध्यक्ष पद पर अनुराग महेश्वरी के नाम प्रस्तावित किए गए, जिन्हें सभा ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया। रोटरी क्लब ऑफ हाथरस फ्रेंड्स ने इस अवसर पर संगठन की एकजुटता और सेवा भावना का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

Exit mobile version