
अलीगढ़ 31 अक्टूबर । दिल्ली शहादरा–साहिबाबाद स्टेशनों के बीच रेलवे पुल पर चल रहे कार्य के चलते रेल प्रशासन ने ट्रेनों के संचालन में बड़े बदलाव किए हैं। उत्तर रेलवे/दिल्ली मंडल के निर्णय के आधार पर उत्तर मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों को 13 एवं 14 दिसंबर को निरस्त, आंशिक निरस्त तथा मार्ग परिवर्तित किया है। जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि 13 दिसंबर को गया-दिल्ली (03697) और दिल्ली-हाथरस किला (64582) ट्रेनें तथा 14 दिसंबर को दिल्ली-गया (03698) एवं हाथरस-दिल्ली (64581) ट्रेनें अपने प्रारंभिक स्टेशनों से निरस्त रहेंगी। इसके अलावा अलीगढ़–दिल्ली रूट की कुछ गाड़ियां केवल गाजियाबाद तक चलेंगी और गाजियाबाद से आगे निरस्त रहेंगी। वहीं दिल्ली-कामख्या (15657), श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा–सूबेदारगंज (20434), कालका–हावड़ा (12312) और जम्मू तवी–टाटानगर (18102) सहित कई ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग से चलाया जाएगा, जिनका दिल्ली स्टेशन पर ठहराव भी रद्द रहेगा। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि सफर पर निकलने से पूर्व अपनी ट्रेनों की नवीनतम स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।