
हाथरस 31 अक्टूबर । कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के एक गांव निवासी विधवा महिला की 15 साल की दिव्यांग बेटी सुबह 8 बजे से बिना बताये घर से चली गई। काफी तलाश करने पर भी उसका कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा। किशोरी के गायब होने से परिवार के लोग काफी परेशानी में आ गए हैं। किशोरी का कहीं पर कोई पता नहीं चला है। तहरीर के आधार पर किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।