
हाथरस 31 अक्टूबर । अलीगढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी वर्ष 2020 में जनपद बुलंदशहर के रहने वाले युवक के साथ की थी। वह हाथरस में पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है। शादी के बाद बेटी ने अपने पिता को बताया कि उसके पति के इगलाश क्षेत्र कर रहने वाली एक महिला से अवैध संबंध हैं। विवाहिता ने अपने पति को जब गलत कार्य करने से रोका तो उसके साथ मारपीट की गई। आरोप है कि पति कहता है कि जो तेरे अश्लील फोटो वीडियो बना रखे हैं तू अगर मुझे रोकेगी तो तेरे फोटो वीडियो वायरल कर दूंगा। कई बार फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दे चुका है। विवाहिता अपने पति के साथ कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की एक कॉलोनी में रह रही थी। आरोप है कि यहां पर आए दिन पति शराब पीकर जानवरों की तरह मारता है और कहता है कि तेरी बजह से मेरे अवैध संबंधों में दूरी हो गई है। पति का आरोप है कि योजना के तहत अगस्त 2025 को जान से मारने के उद्देश्य से बेटी का फोन छीनकर कमरे में बन्द करके लातघूसों से मारा, फिर तकिये से मुंह दबाकर किचन के चाकू से जान से मारने के उद्देश्य से गर्दन और हाथ पर चाकू से प्रहार किया। बेटी अपना बचाव करते हुए किसी तरह छूटकर मौहल्ले में रहने वाली एक महिला के पास पहुंची। महिला के फोन से बेटी ने पिता को पूरे मामले की जानकारी दी। जिसके बाद मोके पर पहुंची पुलिस ने बेटी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद भी बेटी के वैवाहिक जीवन को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसमें कोई बदलाब नहीं आया। पिता को अब बेटी की जान का खतरा सताने लगा है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस मामले की जांच में जुटी है।