सासनी 31 अक्टूबर । विद्यापीठ इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ. राजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशन में भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य एवं सभी शिक्षकों द्वारा सरदार पटेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर की गई। इसके उपरांत छात्र-छात्राओं के बीच रन फॉर यूनिटी अंतर्गत एकता दौड़ और एकता रैली का आयोजन किया गया। साथ ही रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिता कराकर प्रतिभागियों में देश की एकता, अखंडता और समरसता का संदेश प्रसारित किया गया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. राजीव कुमार अग्रवाल ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने 565 से अधिक रियासतों को भारतीय संघ में शामिल कर भारत की क्षेत्रीय अखंडता सुनिश्चित की। वे सभी को एकजुट करने वाले महान व्यक्तित्व थे और उनकी विचारधारा आज भी देश के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने का सबसे अच्छा तरीका एकजुट रहना और देश की एकता बनाए रखना है। इसके बाद सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में अरुण कुमार कौशिक, राजीव कुमार, भारत सिंह, प्रियंका, विनय कुमार, नीरज गुप्ता, अशोक कुमार, महेंद्र प्रकाश सैनी, मुकेश दिवाकर, हनी वशिष्ठ, शिवम कुशवाहा, सतीश कुमार, यश कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
सासनी : विद्यापीठ इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया, छात्र-छात्राओं ने निकाली एकता रैली
