Hamara Hathras

हसायन : सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने निकाला रन फाॅर यूनिटी मार्च 

सिकंदराराऊ (हसायन) 31 अक्टूबर । कस्बा और ग्रामीण क्षेत्र में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के उपलक्ष में कृतज्ञ राष्ट्र को शत-शत नमन करते हुए कोतवाली के सामने से ग्राम पंचायत छीतीपुर के सचिवालय तक स्कूली बच्चों द्वारा हाथों में राष्ट्रीय तिरंगा लेकर रन फाॅर यूनिट पैदल मार्च निकाला गया। पैदल मार्च का जिम्मेदारों के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों को सरदार वल्लभभाई पटेल की पद चिन्हों पर चलकर देश की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। एकता दिवस के मौके पर जगह जगह देशवासियों को अखंड भारत के संकल्प की शपथ दिलाई जा रही है। शपथ लेते हुए कहा गया मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मै अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ।जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प लिया गया।

Exit mobile version