Hamara Hathras

सादाबाद में आग लगने से गोदाम में हुआ भारी नुकसान, लाखों रुपये का सामान जलकर राख

सादाबाद 31 अक्टूबर । जवाहर बाजार स्थित गांधी मार्केट की एक दुकान और गोदाम में आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान मालिक संजीव गोयल ने बताया कि यह दुकान गोदाम के रूप में इस्तेमाल की जा रही थी। आग लगने की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और शटर तुड़वाया। दुकान के अंदर विकराल आग लगी हुई थी। गोयल ने आशंका जताई कि आग विद्युत शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। आग लगने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने काफी प्रयासों के बाद आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया।

Exit mobile version