Hamara Hathras

सिकंदराराऊ में जनसत्ता दल के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया का जन्मदिन मनाया

सिकंदराराऊ 31 अक्टूबर । जीटी रोड़ स्थित जनसत्ता दल के जिलाध्यक्ष खेवेन्द्र प्रधान के केंप कार्यालय पर पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं ने जन सत्ता दल के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया का जन्मदिन केक काटकर व गरीबों में फल वितरित कर मनाया। इस मौके पर जन सत्ता दल के जिलाध्यक्ष खेवेन्द्र प्रधान ने कहा कि राजा भैया गरीबों के मसीहा हैँ उन्होंने सदैव गरीबों की मदद की हैं, राजा भैया के दरबार से कोई भी फरियादी खाली नहीं लौटा हैँ और राजा भैया की लोकप्रियता किसी से भी छिपी नहीं हैँ। इस अवसर पर देवेंद्र सिंह फौजी, जिला महासचिव, गौरव सिसोदिया, शिवा ठाकुर, निखिल प्रताप सिंह,अजय यादव, छोटू ठाकुर जिला सचिव, राजकुमार बघेल सचिव सचिन पुंढीर, देवा सिसोदिया, नरेंद्र सिसोदिया,दुष्यन्त सिंह, अजय चौहान ट्रांसपोर्ट नगर अध्यक्ष,शेखर ठाकुर अडोली, गौरव जाटव, चक्रवीर यादव, उमेश वर्मा, शाकिर खान, आरिफ आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version